13 नए संक्रमित मरीज, संख्या बढ़कर हुई 333
यूपी में सोमवार को 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है। इनमें 30 तब्लीगी जमात के हैं। प्रदेश में तब्लीगी जमात के अब तक 173 लोग सामने आ चुके हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक तब्लीगी जमात के 1600 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है।
संक्रामक रोग निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को मथुरा और बदायूं दो मिलाकर संक्रमण 37 जिलों तक पहुंच चुका है।
37 नए केस
सीतापुर 8, लखनऊ 6, आगरा 5, सहारनपुर 4, शामली 3, बुलंदशहर, कानपुर नगर व मथुरा 2-2, कौशांबी, बिजनौर, प्रयागराज, बस्ती बदायूं 1-1।