बचनसिंह कॉलोनी निवासी किशोरी का 17 मार्च की दोपहर बहला-फुसलाकर घर से ही अपहरण

मुजफ्फरनगर। बचनसिंह कॉलोनी निवासी किशोरी का 17 मार्च की दोपहर बहला-फुसलाकर घर से ही अपहरण कर लिया गया। किशोरी की मां ने गांव गढ़ी निवासी दूसरे वर्ग के युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बचनसिंह कॉलोनी निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को गांव गढ़ी निवासी अब्दुल समन नामक युवक काफी समय से परेशान करता था। कई बार युवक को समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर महिला बेटी को लेकर छपार क्षेत्र स्थित मायके चली गई। 16 मार्च को वह मायके से लौटी थी। 17 मार्च को महिला बेटी को घर छोड़कर सामान लेने मार्केट गई थी। वहां से लौटी तो किशोरी लापता मिली। तलाश के दौरान पता चला कि किशोरी को अब्दुल समन बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने अब्दुल समन के खिलाफ किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं।